रायगढ़।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे चरण में लगातार कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच जेएईस 108 संजीवनी एक्सप्रेस के स्टाफ दिन रात सेवाएं दे रहे हैं, 108 कोरोना वारियर्स की टीम पूरे समर्पण भाव से लोगो की सेवा में लगी हुई है,
यही नहीं आपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो को त्वरित आपातकालीन सेवा प्रदान करने के साथ ही 108 के फ्रंट लाइन वारियर्स संक्रमण और इससे बचाव को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं,
कोविड रिजर्व एम्बुलेंस में सेवा दे रहे ईएमटी -पायलट बिना छुट्टी के लिए निस्वार्थ भाव से बर्तमान में संक्रमितों को हॉस्पिटल पहुंचाने का कार्य कर रहे है, सुरक्षा की दृष्टि से स्टाफ अपने परिजनों से अलग रह रहे हैं।
मरीजों के साथ घंटो एम्बुलेंस में रहना और उनको ऑक्सीजन देना, देखभाल करते हुए अस्पताल तक लाना, घंटो भूखे प्यासे रहना, 108 कर्मियों की भूमिका किसी योद्धा से कम नहीं है।
बात चाहे आपातकालीन सेवा की हो या कोरोना संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने की, संजीवनी की टीम पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है।