न चार कंधे मिले और न ही एंबुलेंस, ई-रिक्शा से पिता का शव लेकर गया बेटा

by Kakajee News

न शास्त्र, न पुरोहित, न चार कंधे और न ही एंबुलेंस… उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार को एक बेटा अपने पिता के शव को ई-रिक्शा से श्मशान लेकर पहुंचा। सांस उखड़ने के चलते बेड न मिलने पर अस्पताल से लौटाया गयो तो रास्ते में ही मौत आ गई। परिजन शव के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए।
लक्ष्मीपुरी, सरायहकीम निवासी चेतन गुप्ता ने बताया कि उनके पिता रामेन्द्र प्रसाद गुप्ता की सुबह तबियत बिगड़ने लगी थी। सांस फूलने पर पर नजदीक में ही जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचे तो वहां जांच कराने के लिए कहा गया। उनको बताया कि गया इस समय ऑक्सीजन की जरूरत है तो दीनदयाल ले जाने को कहा गया। बाहर लाने के दौरान ही पिता ने दम तोड़ दिया।
लाचार बेटे ने पिता के शव को एंबुलेंस से घर ले जाने के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई सहारा नहीं मिला। जिसके बाद बेटा पिता के शव को मजबूरन ई-रिक्शा में आईटीआई रोड स्थित मुक्तिधाम लेकर पहुंचा।

Related Posts