हनुमान जन्मोत्सव पर कोरोना मुक्ति हेतु हवन – सतीश

by Kakajee News

सारंगढ़ । नगर के समाजसेवी सतीश यादव ने आज संपूर्ण विश्व को इस भयानक महामारी से बचाने हेतु मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनायें एवं विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ भी किया। साथ ही गरीब , असहाय बच्चों एवं lockdown में प्रभावित परिवारों को राशन भोजन पैकेट का वितरण भी कियें। देश को कोरोना से बचाने के लिए मंगलवार को अपने आवास पर स्थित मंदिर में हवन में आहूति दी और ईश्‍वर से कामना की कि – जल्‍द से जल्‍द देश को कोरोना से मुक्ति मिले । इसको लेकर समाजसेवी सतीश यादव ने बताया कि – भारतीय संस्‍कृति में हवन का महत्‍व अभूतपूर्व रहा है । हवन वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्‍वच्‍छ रखने में कारगर है । साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्‍त हुआ था । तो अब यह महामारी खत्‍म हो , देश में कोरोना से शांति मिले , इसलिए यह हवन कियें हैं ।
विदित हो कि – पूरा देश एक लक्ष्य और एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है । उन्‍होंने कहा कि – आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि- प्रकृति और विकृति से ऊपर, जब कोई संस्कारित-मन सोचता है या व्यवहार करता है तो हमें संस्कृति नजर आती है और हवन हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है । सतीश यादव ने कहा कि- कोरोना संकट से आज पूरा देश जुझ रहा है । देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है । इस लड़ाई का नेतृत्व जन जन कर रहा है । कोरोना को हराने आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है ।

Related Posts