सामाजिक प्रतिनिधियों से लॉकडाउन पर चर्चा

by Kakajee News

सारंगढ़ । स्थानीय नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि – लगभग 1 माह से रायगढ़ जिले में लॉक डाउन प्रभावी है । अभी भी कंटेटमेंट जोन घोषित है , और उसी के अनुरूप कलेक्टर रायगढ़ के आदेश पर अभी आगे भी चलता रहेगा । सीएमओ संजय सिंह ने बताया कि – लॉक डाउन के जो नियम और शर्तें पूर्व में लागू थी वह आगे भी लागू रहेगी । कोरोना से देश , प्रदेश , जिला , तहसील , पंचायत सभी प्रभावित हो रहे हैं । कोरोना की कहर से आम जनता दुखी और भयभीत है । आम जनता को इस मुश्किल से उबारने जिला कलेक्टर रायगढ़ द्वारा लॉकडाउन लगाया गया । जिसकी कड़ाई से पालन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आज सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर महोदय ने चर्चा की । लाकडॉउन को शक्ति के साथ पालन करवाने की बात सभी सामाजिक प्रतिनिधियों से कलेक्टर साहब ने कही है । उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह , तहसील दार , सुनील अग्रवाल , पंडित सूर्य कुमार तिवारी , महेंद्र कुमार केजरीवाल , देवेंद्र केशरबानी , जुगल केशरबानी , बेनी माधव केशरबानी के साथ ही साथ अन्य सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Related Posts