266
मवेशियों से भरी गाड़ी पकड़ाई, उड़ीसा से रायगढ़ जिले होते हुए झारखंड के रांची जा रहा था ट्रक।पुसौर पुलिस की कार्यवाही।लारा के पास आज तड़के पकड़ा गया ट्रक।चार गाय मरी हुई और 52 जिंदा गाय भरी हुई थी वाहन।जप्त गायों को संबलपुरी गोठान में भी नहीं मिल रही जगह।पुलिस टीम सुबह से परेसान।
