दुर्गावती/कैमूर (मुबारक अली)। राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बुधवार की सुबह दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में शराब तस्कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमिदौरा गांव निवासी श्रीकांत कुमार पिता नगीना राम बताया जाता है.दुसरा घायल व्यक्ति दुर्गावती थाना क्षेत्र के गोरार गांव निवासी सुनील कुमार राम बताया जा रहा हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह दोनों युवक बाइक से यूपी से बिहार की तरफ आ रहे थे. बताया जा रहा है कि युवक शराब लिए हुए थे. अभी यह लोग दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप ही पहुंचे थे.उसी दौरान पुलिस गश्त पर निकली हुई थी पुलिस की वाहन देख बाइक सवार तेज रफ्तार में भागने लगे.जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा.
तभी तेज रफ्तार एक ट्रक की चपेट आ गए जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायल अवस्था मे दोनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.वाराणसी जाते समय बीच रास्ते में ही श्रीकांत कुमार की मौत हो गई.
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मरहियां मोङ के पास शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.सुचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं कुछ गणमान्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद जाम को समाप्त किया गया. इस दौरान काफी दूर तक दोनों लेन मे जाम लग गया. उसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
जाम लगने से वाहनों की दोनों लेनों मे लंबी कतारें लग गई. छोटी बड़ी वाहन जाम मेंं फस गए.गर्मी से जाम में फसे लोग परेशान रहे.घटनास्थल से पुलिस ने मोटरसाइकिल पर रखे हुए शराब से भरे हुए बैग को बरामद कर लिया. बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 80 पीस ब्लू लाइन 200 एम एल देसी शराब, 30 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक, एवं 8 बोटल 350 एम एल शराब बरामद किया गया.