सोशल साइट्स पर अनजान से दोस्ती पड़ सकती है भारी, महिलाएं ही कर रही हैं ब्लैकमेल

by Kakajee News

महिलाओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद हरिद्वार के कारोबारी से लेकर संत तक ठगों से ब्लैकमेल हो रहे हैं और अपनी जमा पूंजी को लुटा रहे हैं। महिलाओं के झांसे में आसानी से लोग आ रहे हैं। दोस्ती के बाद कुछ ही दिनों में अश्लील वीडियो चैट के स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। बीते तीन महीने में हरिद्वार में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। खास बात यह है कि लाखों रुपये की ठगी का शिकार होने के बाद भी लोग परिवार और समाज के बदनामी के डर से एफआईआर तक नहीं कर रहे हैं। कुछ मामले में लोग जरूर पुलिस के सामने आये हैं और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एडल्ट एंटरटेनमेंट और धोखाधड़ी का धंधा जोरों पर है। साइबर ठगों ने भी लोगों को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। महिलाओं से बातचीत कर अश्लील चैट की जाती है और फिर उनको ही ब्लैकमेल किया जा रहा है। दोस्ती करने के बाद यह ठग लोगों से रुपयों की डिमांड करते हैं। रुपये न देने पर वीडियो और चैट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी तक देते हैं। ऐसे में लोग ठगों के झांसे में आते हैं और आसानी से रुपये दे देते हैं। हरिद्वार में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

केस 1: पिछले दिनों उत्तरी हरिद्वार निवासी एक संत महिला ठगों के जाल में फंस गए थे। संत ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि एक महिला ने पहले उनसे दोस्ती की और अश्लील चैट करने के बाद अब 20 हजार की मांग कर रही है।
केस 2: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक बुजुर्ग के साथ इस तरह की घटना हुई थी। जब बुजुर्ग को ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस में शिकायत देकर बुजुर्ग ने मुकदमा भी दर्ज कराया था।
केस 3: बीते तीन माह पहले ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भी इस तरह का मामला सामने आया था। जब एक बुजुर्ग को महिला से अपने निशाने पर ले लिया था। बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत की थी। बुजुर्ग से अश्लील चैट कर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा था।

बुजुर्ग आसानी से फंस रहे जाल में
महिलाओं के इस जाल में बुजुर्ग आसानी से फंस रहे हैं। दरसअल बुजुर्ग लोगों को यह महिलाएं रिक्वेस्ट भेजती हैं और फिर बातचीत शुरू हो जाती है। बाद में मोबाइल नंबर भी ले लिया जाता है। फिर उसके बाद महिलाएं अश्लील चैट शुरू कर देती हैं।

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। किसी अनजान लोगों की व्हाट्सएप कॉल भी रिसीव नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह के गिरोह पर हरिद्वार पुलिस काम कर रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसएसपी

Related Posts