राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैलाश अग्रवाल को भेजा शोक संदेश, पूज्य माताजी मनोहरी देवी के निधन पर जताया गहरा शोक, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

by Kakajee News

रायगढ़। श्री श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष कैलाशचंद्र अग्रवाल की माता व समाजसेवी महावीर अग्रवाल की दादी श्रीमती मनोहरी देवी के दुखद निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक संदेश भेजकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। अपने खास निकटतम महावीर अग्रवाल को भेजे शोक संदेश में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा है कि मुझे यह जानकार गहरा दुख हुआ कि आपकी दादी श्रीमती मनोहरी देवी का 13 मई को आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है। उनके आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र में योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
उन्होंने अपने शोक संदेश में आगे कहा है, श्हरि इच्छा सर्वोपरि है। जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत् सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दुखद पलों से गुजरना होता है।्य उन्होंने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को असीम शांति प्रदान करेें। शोक के इन पलों में मेरी गहरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर सभी को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे।

Related Posts

Leave a Comment