लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां , सामुदायिक भवन में शादी समारोह, बार बालाओं ने लगाए ठुमके

by Kakajee News

बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के बराड़ा गांव में हुए शादी समारोह के दौरान बार बालाओं के ठुमके का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सरकारी सामुदायिक भवन में शादी समारोह के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बार बालाओं को बुलाया गया था। देर रात तक लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के ही बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
रात भर कार्यक्रम चलता रहा मगर हैरानी की बात यह है कि स्थानीय चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिसिया कार्रवाई का असर जिलेवासियों पर कितना पड़ता है।

Related Posts

Leave a Comment