भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए और खाद्य सामग्री,मास्क सेनेटाइजर का वितरण किये
रायगढ़;– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ नगर में आज सेवा ही संगठन है कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैकुंठपुर शक्ति केंद्र में स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता दीदी का सम्मान किया गया एवं उनको खाद्य सामग्री फल मास्क का वितरण किया गया। सामुदायिक भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गुरुपाल भल्ला जी,अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य श्रीकांत सोमावार जी नगर निगम के पूर्व सभापति वार्ड के पार्षद सुभाष पांडेय जी,भाजपा आई टी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन शर्मा, आईटी सेल के जिला के संयोजक अंशु टुटेजा, पूर्व पार्षद ज्ञानू मोदी,सांसद प्रतिनिधि मनीष गांधी,भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष साहिल मनियार,भाजपा युवा नेता सौरभ चौधरी,आई टी सेल सदस्य कमल किशोर केशरवानी,युवा नेता लल्ला देवांगन एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं के द्वारा सामग्री वितरित की गई एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल भल्ला ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया और सारे क्षेत्रों में सफल पूर्वक किए गए कार्यों का व्याख्यान किया । तत्पश्चात राजीव नगर-धांगर डीपा शक्ति केंद्र में फल, मास्क वितरण किया गया रायगढ़ नगर महामंत्री डिग्री लाल साहू नगर मंत्री नेहा देवांगन एवं राजीव नगर के कार्यकर्ताओं के साथ फल बिस्किट एवं मास्क वितरण किया गया नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए अब तक के सारे देश मे किये गए विकास कार्यों की जानकारी वार्ड वासियों को दी गई, वार्ड नंबर 4 और 5 के केवड़ा बाड़ी पुराना यातायात थाना के सामने बापू नगर एवं इंदिरा नगर के निवासियों को फल, बिस्किट, मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वार्ड नं. 04 के शक्तिकेन्द्र में अतिथि के रूप में श्रीकान्त सोमावार व सावन चौहान थे वहीं वार्ड नं.05 के शक्तिकेन्द्र में पवन शर्मा व सूरज शर्मा अतिथि थे,उनके साथ वार्ड न 5 के पार्षद प्रतिनिधि युवा नेता खुलू सारथी पूर्व पार्षद सावन चौहान निशांत राजपूत के आतिथ्य में वितरण किया गया एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल भल्ला ने उपस्थित लोगों को को संबोधित किया।
213
previous post
