दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भाजपा विधायक भीमा मण्डावी हत्याकांड की जांच अब भी एएनआई कर रही है.मामले में अब तक 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. जारी जांच के बाद अब एएनआई ने 22 मोस्टवांटेड माओवादियों के नामों की सूची जारी कर उन पर सरकार द्वारा रखा गया इनाम को सार्वजनिक कर दिया है,सूची में छोटे कैडर से लेकर बड़े कैडर के नक्सलियों को शामिल किया गया है.जिन पर 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक के इनाम रखे गए है.दरसल 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में बारूदी विस्फोट कर भाजपा विधायक भीमा सहित 4 जवानो की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी,विधायक लोकसभा चुनाव प्रचार कर दंतेवाड़ा मुख्यालय लौट रहें थे इसी दौरान नक्सलियों ने यह हमला किया था. घटना के बाद जांच एएनआई को सौंपा गया और अब तक घटना में शामिल 6 नक्सली को ही गिरफ्तार किया गया है.जघन्य हत्या में शामिल नक्सलियों पर कार्यवाही करने अब बस्तर पुलिस और एएनआई ने 22 नक्सलियों के नाम जारी कर उनको पकड़ने के लिये पुरुस्कार की घोषणा कर दी है.सूची में ऐसे बड़े माओवादी के नाम है जो नक्सल संघटन और बस्तर के कई बड़े घटनाओं में शामिल रहे है.जारी सूची में ,गणेश उइके रिवार्ड 7 लाख, कट्टम सुदर्शन10 लाख इनाम, वेणुगोपाल उर्फ भूपति 10 लाख,हिड़मा 7 लाख,तिरुपति देवजी.7 लाख, नमबला केशव उर्फ गगन्ना,10 लाख शामिल है इसके अलावा ऐसे कई नक्सलियों के नाम है जिन पर 50 हजार से लेकर लाखो रुपये के इनाम घोषित किये गये है.