विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी लारा के कर्मचारियों ने एनटीपीसी परिसर में 1000 पौधों का वृक्षारोपण किया एवं आने वाली भावी पीढ़ी के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने की शपथ ली।
पर्यावरण दिवस की शुरुआत एनटीपीसी लारा के मुख्य महाप्रबंधक श्री आलोक गुप्ता एवं प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता ने वृक्षारोपण से की। कार्यक्रम में श्री जेएसएस मूर्ति – महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं श्री तपन कुमार बंद्योपाध्याय– महाप्रबंधक (अनुरक्षण)) भी सम्मिलित हुए।
श्री आलोक गुप्ता के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य परिसर में एवं बाकी कर्मचारियों ने एमएस टीम्स से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण की।
पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को दर्शाते हुए श्री आलोक गुप्ता ने वृक्षारोपण के समय कहा : “महात्मा गांधी ने हमें सिखाया था कि हमें यह ग्रह हमारे पूर्वजों से उत्तराधिकार में नहीं मिला, ये हमें अपने बच्चों से उधार में मिला है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण के संरक्षण के अपने कर्तव्य का पालन करें। इस विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर हम संकल्प लेते हैं कि हम अपनी धरती की रक्षा करेंगे हैं और पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अधिक से अधिक अपनाएँगे”।
श्रीमति अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाते हुए कहा की: “पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है , लेकिन लालच पूरा करने के लिए नहीं। महात्मा गांधी जी द्वारा कहे गए ये शब्द हमें ये सिखाते हैं कि हमारी प्रकृति एक चमत्कार है जिस पर हम निर्भर हैं। हमें ये समझना होगा कि जितनी ये पृथ्वी हमारी है उतने ही हम पृथ्वी के हैं। पर्यावरण संरक्षण केवल मानव जाति के पुरजोर प्रयासों से ही संभव है”।
पर्यावरण प्रबंधन समूह – एनटीपीसी लारा ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया। एनटीपीसी लारा पर्यावरण प्रबंधन विभाग ने इस साल 51000 पेड़ लगाने का लक्ष्य भी रखा है। ये उल्लेखनीय है की एनटीपीसी लारा ने पौधों को सीचने के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम स्थापित किया है।
समस्त कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेन्सिंग के वर्तमान प्रावधानों का पालन करते हुए आयोजित की जा रही हैं।