रायगढ़। अवैध शराब के विरूद्ध 10 दिनों के चालाए गए विशेष अभियान में 228 प्रकरणों में 232 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है, जिसमें जप्त शराब की मात्रा 1,546 लीटर है। इन कार्रवाहियों में आबकारी एक्ट के अजामनतीय धाराओं के तहत की गई कार्यवाही में 58 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
कोविड-19 की प्रथम लहर एवं द्वितीय लहर में अब तक कोविड से जिले में जिला पुलिस के 319 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, जिसमें 317 स्वस्थ होकर वापस अपनी ड्यूटी पर हैं, 02 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अपनी जान गंवाएं हैं। प्रथम लहर में लॉकडाउन के उल्लंघन पर जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र में धारा 269,270,188 आईपीसी के तहत 103 प्रकरण दर्ज किये गए हैं, जबकि द्वितीय लहर में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन पर धारा 269,270 के 135 प्रकरण दर्ज किये जा चुके हैं। इसके अलावा जिला पुलिस माह अप्रैल से 09 जून तक 24,252 व्यक्तियों पर बिना मास्क के तहत जुर्माना कार्रवाई कर शासन के खाते में राशि जमा कराया गया है। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना मास्क की कार्रवाई जारी रहेगी।