स्वास्थ्य सलाहकार समिति के बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, सफाई ठेका होगा 6 जोन में विभक्त तो 10 टिपर किया जाएगा क्रय

by Kakajee News

रायगढ़। नगर निगम स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक शहर की सफाई व्यवस्था हेतु अलग-अलग क्षेत्र का निर्धारण कर वार्डो के सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के संबंध में चर्चा कर सुझाव दिए जाने हेतु आहूत की गई जिसमें समिति के सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने सुझाव दिए।
ज्ञात हो कि एमआई सी सदस्य और स्वास्थ्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में शहर विकास एवम सफाई ब्यवस्था सुदृढ करने नगर निगम में महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर अपने सुझाव रखे ताकि सफाई निरंतर और योजनाबद्ध तरीके से सुचारू रूप से चल सके सुझावों में कुछ बिंदु प्रस्तावित भी थे जिनमे मुख्यत: वार्डों में कार्यरत सफाई कामगारों की संख्या वार्ड के सुपरवाइजर सफाई दरोगा स्वास्थ्य निरीक्षक सहायक स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई ठेकेदार का नाम एवं मोबाइल नंबर बोर्ड या दीवाल में अंकित कर वार्ड के मुख्य स्थलों सार्वजनिक किए जाना था वही आगामी मार्च माह में नया सफाई ठेका होना है जिसे संज्ञान में लेकर सफाई व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु सफाई ठेका को 6 जोन में विभक्त किए जाने का भी प्रस्ताव पर चर्चा की गई, इसके साथ ही वर्तमान सफाई ठेकेदार को सफाई अनुबंध शर्तों का पालन करने हेतु नोटिस समिति की ओर से दिए जाने का सुझाव ,
,सफाई कामगारों का हाजिरी उनके कर्म स्थल के वार्डों में एक निर्धारित स्थान पर लिए जाने का सुझाव ,सफाई कार्य हेतु सामग्री क्रय करने हेतु समिति द्वारा सूची प्रस्तुत की गई है तथा क्रय सामग्रियों का सत्यापन एमआईसी स्वास्थ्य सदस्य एवं सलाहकार समिति के सदस्यों से कराए जाने का सुझाव ,साथ ही दस ट्रीपर क्रय हेतु सुझाव, सफाई विभाग के समस्त नस्तिया एमआईसी सदस्य के माध्यम से क्रियान्वित किए जाने का सुझाव ,सफाई कामगारों को ठेकेदार के द्वारा ड्रेस नहीं दिए जाने पर निगम फंड से कराकर प्रदान किए जाएं और ब्यय राशि ठेकेदार के भुगतान से काटे जाने का सुझाव ,मच्छर नाशक दवा के छिड़काव एवं फागिंग का कार्य वार्ड में सप्ताह में अनिवार्य रूप से हो जिसके लिए दिन भर का निर्धारण किए जाने का सुझाव आदि समिति में रखा गया,वर्तमान में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन एवम महापौर जानकी काट्जू तथा निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में शहर में चल रहे महा सफाई अभियान को पूर्ण रूपेण सफल बनाने निगम के अधिकारी कर्मचारी एवम सफाई कर्मियों में सामंजस्य बनाने भी चर्चा की गई
अंत मे समिति ने समस्त सुझावों को एम आई सी में स्वीकृति हेतु प्रस्तावित करने निर्णय लिया,आज के बैठक में सुभाष पांडे महेश कंकड़वाल चंद्रमणि बरेठ श्याम लाल साहू आरिफ हुसैन संजना शर्मा शामिल रहे।

Related Posts

Leave a Comment