रायगढ़. रायगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र पूंजीपथरा में देर रात श्याम इस्पात परिसर में एक चिमनी में हुए हादसे से वहां काम कर रहे चार श्रमिक झुलस गए इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे रायगढ़ के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
पंूजीपथरा थाना प्रभारी केके सिंह के अनुसार देर रात यह घटना घटी है और अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें किसी की मौत नही हुई है लेकिन एक श्रमिक ज्यादा झुलसने से उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है वहीं तीन को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन्हें खतरे से बाहर घोषित किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर जांच टीम भेजी गई है और दोषी पाए जाने पर प्रबंधन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जाएगा।
वहीं गांव वालों के अनुसार देर रात तेज धमाके के साथ चिमनी फटी है और वहां करीब एक दर्जन श्रमिक काम कर रहे थे और उनमें से अधिकतर बुरी तरह झुलसे हैं श्याम इस्पात प्रबंधन इस मामले को छुपाने में लगा है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस बड़े हादसे से बचने के लिए प्रबंधन उच्च स्तरीय प्रयास कर रहा है। बहरहाल देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या सच्चाई सामने आती है।