विधायक उत्तरी जांगड़े ने 10 लाख के 2 नग सीसी रोड़ का का किया भूमिपूजन, कोरोना वैक्सीन लगाने विधायक उत्तरी ने क्षेत्रवासियों से की अपील

by Kakajee News

सारंगढ़। वैश्विक महामारी के बाद भी सारंगढ़ विधानसभा में चारो तरफ हर गांव हर गली में विकास की गंगा बह रही है आज छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ग्राम अंडोला में विधायक मद से 5 लाख की लागत से बनने वाले सी0सी0 रोड़ व जशपुर कछार में डी0एम0एफ0 मद से स्वीकृत 5 लाख के सी0सी0रोड़ का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को सौगात दी उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से ग्रामवासियों द्वारा कीचड़ भरे रोड़ को सी0सी0 रोड बनाने मांग कर रहे थे जिसे गम्भीरता से लेकर अब विधायक उत्तरी जांगड़े ने स्वीकृति देकर ग्रामवासियों को राहत दी ही जिससे अब बरसात के दिनों में लोगों का अवाजहि के लिए सुविधा होगी आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा में विकास कार्य की कोई कमी नही होगी प्रदेश सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है आगे भी विकास की गंगा बहेगी ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने वादे के अनुरूप कार्य किया है जिसे क्षेत्र के भाजपाई नेता पचा नही पा रहे है और क्षेत्र में घूम घूम कर भ्रामक जानकारी देकर लोगों को बरगला रहे जिसे आप सब को समझना है 15 साल में भाजपा सरकार ने किया उसका हिसाब पहले भाजपाई दे फिर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगे आगे उन्होंने सड़क निर्माण की सौगात के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी साथ ही क्षेत्रवासियों को कोरोना वैक्सीन लगा कर प्रशासन का सहयोग करने अपील की
भूमिपूजन के दौरान जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जनपद सदस्य भागीरथी चन्द्रा, सरपंच संतोषी पालू राम भारती ,जशपुर सरपंच पूनम विधाता पटेल ,विष्णु चन्द्रा जिला महामंत्री कांग्रेश ग्रामीण, महेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस गोपाल,आदित्य चमार सिंह राजपूत,केशव महिलाने भागीरथी बरेठ,घसिया राकेश महेंद्र पातर, शत्रुघन यादव संतराम माली ,गोरेलाल यादव प्रकाश एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Posts