केंद्र सरकार विफलता छुपाने कई हथकंडे अपना आ रही -उत्तरी जांगड़े

by Kakajee News

सारंगढ़ -महंगाई की मार से आज पूरा देश त्रस्त है और लोगों का जीना बेहाल है,लेकिन केंद्र सरकार कारपोरेट घराने को खरीद कर देश को बर्बाद करने में जुटी है बढ़ती महंगाई को लेकर सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने आड़े हाथ लिया और कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव के पहले लाखों बेरोजगारों को रोजगार देने वादा किया सभी के खाते में 15 लाख रुपया भेजने व उज्जवला योजना लागू कर गरीबों को राहत पहुंचाने वादा किए थे लेकिन आज केंद्र सरकार पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की महंगाई बढ़ाकर देश को खून की आशू रुला रही है उल्लेखनीय हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश धान का कटोरा राज्य है जहां अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं फिर भी आज तक केंद्र सरकार द्वारा किसानों के आए दोगुना करने पर केंद्र सरकार कोई विचार नहीं कर रही है बल्कि भाजपा के अंधभक्त गांव गांव गली गली घूम घूम कर लोगों को राज्य सरकार के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना का आज राज्य में बुरा हाल है और इसका जिम्मेदार केंद्र सरकार है। जबकि अंधभक्त बिना सोचे समझे राज्य सरकार को दोष दे रही है जबकि वास्तविकता अंध भक्त को पता ही नही है।एवं पेंशन धारियों को केंद्र सरकार राशि नहीं भेज रही है जिसका जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहरा रही है जबकि केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया का नारा देकर डायरेक्ट पेंशन धारियों के खाते में राशि भेजने की बात केंद्र सरकार द्वारा कहीं गई है और वाहवाही लूटी गई है साथ ही किसानों के आए दोगुनी करने वादा किए गए लेकिन अब तक पूरे नहीं किए गए हैं छत्तीसगढ़ में धान के बंपर उत्पादन के बाद केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का चावल सेंट्रल पूल में नहीं खरीदी किए जाने से स्पष्ट पता चलता है कि केंद्र सरकार भेदभाव कर कांग्रेस शासित प्रदेशों को नीचा दिखाने का काम कर रही है। साथ ही सरकार को स्थिर करने का भी प्रयास किया जा रहा है इस तरह से केंद्र में बैठी मोदी सरकार आज महंगाई पर चुप्पी साधे हुए हैं जबकि पूरा देश आज महंगाई की मार झेल रहा है और खून के आंसू बहा रहा है फिर भी अंधभक्त भक्ति में लीन होकर गांव गली घूम घूम कर मोदी सरकार की करतूतों को छुपाने में जुटे हुए हैं आज यदि केंद्र सरकार गांव गरीब किसान कि सरकार रहती तो अंध भक्तों को गांव गली में घूम कर लोगों को भ्रमित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती प्रदेश में जब से कॉन्ग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों की कर्ज माफी 25 रुपये में धान खरीदी राजीव गांधी किसान योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया गया है एवं गोधन योजना लागू कर किसानों एवं महिला समूह को रोजगार के अवसर देकर समृद्ध करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने बड़ी कदम उठाई है साथ ही बेरोजगारों को रोजगार दिलाने ई पंजीयन के माध्यम से पंजीकृत कर स्थानीय स्तर में रोजगार देने व्यवस्था की गई है इस तरह आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार पूरी तरह विफल है और उस विफलता को छुपाने आज भाजपा ने अपने अंध भक्तो को काम मे लगा दिए है मैं पूछना चाहती हूं कि जब छत्तीसगढ़ प्रदेश में 15 साल तक भाजपा ने राज किये तो क्या कार्य किये आज शराब बंदी और बेरोजगारी को लेकर लोगों को भ्रमित करने में जुटी है भाजपा के शासन काल से ही सरकार शराब बेच रही है जिनके पास शराब बंदी के लिए पर्याप्त समय था लेकिन उन्होंने कुछ नही किया साथ ही रोजगार के विषय मे 15 साल तक चुप्पी साधे रहे आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार को ढाई साल हुए है और वे जवाब मांग रहे पहले भाजपाई 15 साल का हिसाब तो दे उसके बाद आमजन को भ्रमित करें लेकिन अंधभक्ति भाजपा को ले डूबी है।

Related Posts

Leave a Comment