ओडिशा में भुवनेश्वर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) ने पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों पर एक स्टडी की। केंद्र ने पाया कि वैक्सीन ले चुके 75% लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
दोनों डोज के 14 दिन बाद हुए पॉजिटिव
स्टडी के लिए नासॉफिरिन्जियल स्वैब और सीरम के साथ 1 मार्च और 10 जून के दौरान टीका ले चुके स्वास्थ कार्यकर्ताओं के 361 नमूनों की जांच आयोजित की गई थी। उनमें से 274 नमूने (186 पुरुष, 88 महिलाएं) कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों खुराक प्राप्त करने के 14 दिनों के बाद भी पॉजिटिव पाए गए। इन 274 में से 83.2% से अधिक सिप्टोमेटिक थे, जिनमें से 9.9% को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी। इस संख्या में से 35 ने कोवैक्सिन और 239 ने कोविशील्ड ली हुई थी।
स्टडी में शामिल 23.3% लोगों में थीं अन्य बीमारियां
स्टडी के दौरान संक्रमित पाए गए एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट किए गए मामलों में अस्पताल में भर्ती होने का एवरेज ड्यूरेशन 11 दिन था जिसमें 1 व्यक्ति अभी भी अस्पताल में है। वैक्सीन के बाद संक्रमित हुए इन लोगों में सबसे आम लक्षण- बुखार (88.5%), खांसी (77.6%) और गले में खराश (59.6%) थे। लगभग 64 (23.3%) लोगों में मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, हाइपोथायरायडिज्म और अस्थमा जैसी बीमारियां मौजूद थीं।
आपको बता दें कि ओडिशा सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तेजी से तैयारियां कर रही है। ऐसे में वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों में फिर संक्रमण का होना सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। हालांकि, अध्ययन के लेखकों का कहना है कि टीके के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या सभी मामलों का एक छोटा सा अंश हो सकती है।