दुर्ग । खाद्य नियंत्रक की आईडी हैक कर फर्जी राशनकार्ड बनाने का मामला सामने आया है। हैकर ने 185 फर्जी राशन कार्ड बना डाले। इनमें 44 अंत्योदय, 141 सामान्य कार्ड शामिल है। लॉकडाउन के दौरान ये राशनकार्ड बनाए गए हैं।
धमधा, पाटन, दुर्ग और भिलाई के हैं सभी कार्ड
सभी 185 फर्जी राशन कार्ड जनपद पंचायत धमधा, पाटन, दुर्ग और भिलाई निगम व भिलाई चरोदा निगम की राशन दुकानों में संलग्न हैं। फर्जी राशन कार्ड में से 57 कार्ड से आठ जून 2021 तक 80 हजार 335 रुपये का खाद्यान्ना भी आहरण किया गया। यदि पूरे फर्जी राशन कार्ड से खाद्यान्ना का उठाव होता तो शासन को हर महीने करीब दो लाख 30 हजार 467 रुपये का नुकसान उठाना पड़ता। जिला खाद्य नियंत्रक की आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर विभागीय माड्यूल से कुल 185 फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं। जिसके बारे में विभाग के किसी भी अधिकारी को जानकारी नहीं तक नहीं थी। फर्जी राशन कार्ड में से 57 कार्डों से खाद्यान्न भी आहरण कर लिया गया। खाद्यान्न आहरण के बाद विभाग के निरीक्षक को इसकी जानकारी हुई। तब उन्होंने विभागीय स्तर पर जांच की। फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। खाद्य निरीक्षक दीपा वर्मा ने दुर्ग कोतवाली थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता को जानकारी मिली कि शासन स्तर पर जारी विशिष्ट पहचान का कूटरचित तरीके से इस्तेमाल कर 44 अंत्योदय और 141 अन्य श्रेणी के राशन कार्ड बनाए गए हैं।