रामपुर/कैमूर। जिले के अलावा प्रखंडों में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब गांवों में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिलने लगे है। रामपुर प्रखंड में लगभग एक दर्जन गांवों में कोरोना संक्रमण व पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।प्रखंड के सबार गांव के पंचायत सरकार भवन पर सोमवार को कोरोना की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। पंचायत सरकार भवन पर मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग टीम से एक एक व्यक्ति को बुलाकर कोरोना की जांच रैपिड एंटीजन कीट से करायी गयी। जिसमें एक युवक का कोरोना का रैपिड एंटीजन कीट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
ग़ौरतलब है सबार गांव में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांवों में जाकर कोरोना की जांच कर रही है। ताकि कोरोना के संक्रमण का पता चल सके। इसी को लेकर सबार गांव में भी कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण के पता चल सके। सबार गांव में कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज है या नहीं। कही कोई कोरोना संक्रमण का खतरा तो नहीं है। सोमवार को 150 लोगों की जांच हुई। जिसमें एक पॉजिटिव मिला। वही यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर कर और भी लोगों का कोरोना का जांच कराया जायेगा। ताकि और भी पता चल सकें।