पति की फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दी पत्नी की अश्लील फोटो, जानें फिर क्या हुआ

by Kakajee News

साइबर अपराधियों ने कानपुर के चकेरी में कारोबारी की फेसबुक आईडी से उसकी पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर प्रोफाइल पर अपलोड कर दी। शातिर फोटो पर अश्लील कमेंट लिखकर उसे बदनाम कर रहा है। पीड़ित कारोबारी ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

चकेरी निवासी कारोबारी के अनुसार, हिफजुर्रहमान नाम की फेसबुक आइडी से कोई साइबर अपराधी उनकी पत्नी की अश्लील व आपत्तिजनक फोटो वायरल कर रहा है। इतना ही नहीं, उसने हाल ही में फेसबुक मैसेंजर एप के जरिए उसे वीडियो कॉल व मैसेज भी किया। कारोबारी ने उससे बात की और पत्नी की फोटो वायरल करने से मना किया। इस पर शातिर ने कारोबारी से गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से कारोबारी व उनकी पत्नी तनाव में आ गए और पुलिस से गुहार लगा साइबर थाने में तहरीर दी। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि पीडि़त ने साइबर अपराधी की फेसबुक आईडी का यूनीफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) एड्रेस भी दिया है। प्रकरण में आईटी एक्ट व धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई करते हुए साइबर एक्सपर्ट की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment