राजधानी में अवैध फैक्ट्री का सैनेटाइजर निकला जहरीला, ​ड्रग विभाग ने की थी कार्रवाई

by Kakajee News

रायपुर। राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब इलाके में पकड़ा गया सैनेटाइजर नकली और जहरीला पाया गया है। कटोरा तालाब में 2 जून को सैनेटाइजर की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी। यहां पर विनोद अग्रमोदी अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।
फैक्ट्री से जब्त किए गए सैनेटाइजर के 9 में से 8 सैंपल फेल निकले हैं, जांच में नकली सैनेटाइजर पाय गया है, सैनेटाइजर में जहरीला मिथाइल अल्कोहल मिलाया जा रहा था। ड्रग डिपार्टमेंट की जांच में इसका खुलासा हुआ है।
अवैध सैनिटाइजर फैक्ट्री में ड्रग विभाग ने छापा मार कार्रवाई की थी। कटोरा तालाब स्थित एक घर में अवैध सैनेटाइजर फैक्ट्री संचालित हो रही थी। इस घर में डिब्बा बंद सैकडों लीटर अमानक सैनेटाइजर मिला था। अलग-अलग ब्रांड के नाम से सैनेटाइजर पैक किया जा रहा था ।

Related Posts

Leave a Comment