छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भेड़वन के नए भवन का उद्घाटन

by Kakajee News

सारंगढ़,, सारंगढ़ क्षेत्र के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भेड़वन 804 में श्री शाखा प्रबंधक महोदय अविनाश कुमार कार्यलय सहायक श्री लक्ष्मी नारायण साव श्री अमरेंद्र कुमार सिंह एवं श्रीमान विवेक दुबे जी डेली वेजेस श्री नवीन कुमार पटेल एवं ग्राम पंचायत भेड़वन804 के सदस्य गण सरपंच एवं बी डी महोदया के समकक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मुख्य अतिथि श्रीमान क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष शुक्ला एवम सारंगढ़ जनपद के सभी ग्रमीण बैंक के शाखा प्रबंधक के उपस्थिति में नए भवन का उद्घाटन बहुत ही जोरो शोर से किया गया जिस से ग्रामीणों में हर्षोउल्लास से भरा हुआ है। भेड़वन शाखा अब श्री जीवन प्रसाद साहू के भवन में संचालित किया जा रहा है।
शाखा प्रबंधक एवम क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा KCC ऋण, कार ऋण, गोल्ड ऋण, व्यक्तिगत ऋण, एवम अन्य सभी प्रकार का ऋण भेड़वन शाखा से संचालित किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा SBI life insurance अटल पेन्शन जीवन ज्योति आदि तरह के सरकारी insurance के बारे में ग्रामीणों के साथ चर्चा किया गया और इससे होने वाले लाभों के बारे में विशेष बताया गया। और ब्रांच के ग्राहक भी काफी खुश है अपने नए बैंक को पा कर वही बता दे कि पुराना ब्रांच बस्ती अंदर होने के कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अब नए बैंक नए जगह में होने से लोग काफी खुश नजर आ रहे है,

Related Posts

Leave a Comment