आसमानी कहरः दो युवक समेत तीन बकरियों की मौत, बारिश से बचने पेड़ का सहारा लेना पड़ा महंगा, गांव में शोक की लहर

by Kakajee News

रायगढ़. छाल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे आकाशिया बिजली कि चपेट मे आने से 2 व्यक्ति और 3 बकरी कि मौत हो गई है
प्राप्त जानकारी अनुसार 30 सितम्बर को छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाई पाली के दो युवक आकाश किंडो पिता सुकलाल उराव उम्र 19 वर्ष और लिबुन करकेट्टा पिता बोदो उम्र 19 वर्ष गॉव के पास ठाकुरदेव डीपा के पास बकरी चरा रहे थे। उसी समय मौसम ने करवट बदली और अचानक तेज गर्जाना के साथ बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों युवक महुवा पेड़ के निचे खड़े हो गए।
दोपहर के लगभग 3 बजे के आसपास बहुत तेज बहुत तेज आकाशिय बिजली उन पर गिरी और दोनों युवक कि मौके पर मौत हो गई है साथ मे जंगल मे चर रहे तीन बकरियों कि भी मौत हो गई है। ग्रामीणों के बताये अनुसार प्रथम दृटिया दोनों युवक कि मौत आकाशिया बिजली लगाने से होने कि अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीणों के बताये अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे जुट गई है। पुलिस कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Related Posts

Leave a Comment