नक्सलियों ने गड्ढा में छिपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व रोजमर्रा सामग्री का डंप बरामद

by Kakajee News

बीजापुर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के एफओबी काउरगुट्टा के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन द्वारा की गई सर्चिंग कार्रवाई के दौरान नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। जंगलों में जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग के सामान का बड़ा डम्प बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह बरामदगी ग्राम कंचाल के जंगलों से की गई है, जहां नक्सलियों द्वारा संभावित बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश के तहत यह सामग्री एकत्र कर छिपाई गई थी। सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस साजिश को विफल कर दिया।
विस्फोटक सामग्री – गन पावडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राउण्ड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, नॉन-इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम (इम्प्रोवाइज्ड)बैरल में उपयोग में आने वाला आयर रॉड, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड, क्रिस्टल शुगर, रायफल बैनट, आयरन चिमटा, आयरन रॉड, कॉपर कटर, बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर, स्टील कंटेनर, प्लास्टिक ड्रम, स्टील पाइप, आयरन फाइल, स्टील प्लेट, बड़ा छोटा स्टील तार, नक्सली वर्दी, कोबरा पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस क्लॉथ, पिटठू, रेड क्लॉथ, हरा क्लॉथ, वेल्क्रो बरामद किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment