जगदलपुर.कोंडागाँव जिले के बह्मनी नदी में बुधवार की सुबह एक युवक का शव पानी मे तैरता हुआ देखा गया, पानी मे शव देख आमजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, जहाँ शव को बाहर निकाल पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही युवक के बारे में पतासाजी की जा रही है,
मामले की जानकारी देते हुई कोतवाली थाना प्रभारी टामेश्वर सिन्हा ने बताया कि सुबह 9 बजे के लगभग कुछ ग्रामीण नहाने के लिए बह्मनी नदी गए हुए थे, अचानक से औधे मुँह एक शव को पानी मे तैरता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी आसपास के क्षेत्रों में देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को भी दी, जानकारी के लगते ही एक टीम को बम्हनी नदी भेजा गया, जहाँ शव को बाहर निकाला गया, शव को देखने से उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष के लगभग बताई जा रही है, वही युवक की शिनाख्त नही हो पाई है, वही आसपास के क्षेत्रों के साथ ही पुलिस थानों को भी बताया गया कि अगर कोई गुम इंसान का मामला दर्ज हुआ है तो इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जाये
23
