संस्कार स्कूल ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस, नाटक, कविता, स्लोगन के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

by Kakajee News

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण पर जोर दिया। इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में टीचर्स व स्टूडेंट्स ने नाटक का मंचन भी किया, जिसमें वर्तमान समय में छोटे परिवार की महत्ता प्रतिपादित की।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में प्रमुख तीज-त्यौहार व महत्वपूर्ण दिवसों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चे आगे चलकर हमारे देश की कला-संस्कृति व विभिन्नता में एकता के संदेश को आत्मसात कर सकें। इसी कड़ी में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत बच्चों व टीचर्स ने नाटक की प्रस्तुति दी, बच्चों ने स्लोगन, कविता के साथ चित्र बनाए, जिसमें बताया गया कि जनसंख्या बढऩे से कैसे पृथ्वी में अंसुतलन का खतरा पैदा होते जा रहा है?
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि पूरे विश्व के साथ भारत की जनसंख्या भी बढ़ती जा रही है, जिसका दुष्प्रभाव भी प्रकृति पर पड़ रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों में लोगों में जागरूकता आई है, लेकिन यह काफी नहीं है।  दुनिया भर में इसी बढ़ती आबादी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में हमारे स्कूल में कार्यक्रम आयोजित लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। 

Related Posts