राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा की विशेष उपस्थिति में हुई जिला विप्र फाउंडेशन की बैठक

by Kakajee News

समाज व संगठन की मजबूती पर जोर, समाज के हर व्यक्ति को आगे लाने के लिए करें कार्य
रायगढ़।
जिला विप्र फाउंडेशन परिवार की बैठक रविवार को कोतरा रोड स्थित विप्र फाउण्डेशन कार्यकारिणी सदस्य सुनील मस्ता के निवास पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक व विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा , प्रदेश महामंत्री रितेश शर्मा की विशेष उपस्थिति में हुई। बैठक में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने समाज व संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया और कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति को आगे लाने का होना चाहिए, जिसमें सभी की सहभागिता व सहयोग जरूरी है।
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक व प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री रितेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, आदित्य शर्मा, नरेश शर्मा, संतु शर्मा, कमल शर्मा, विजय शर्मा, अनूप शर्मा, दिनेश शर्मा आदि की विशेष उपस्थिति रही। जिला फाउंडेशन रायगढ़ की पूरी टीम भी उपस्थित थी। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमें समाज के हर एक व्यक्ति को आगे लाने के लिए कार्य करना होगा। इससे समाज और हमारा संगठन और भी मजबूत होगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे और जिला इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने सुचारू रूप से करते हुए समाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर टेका मत्था
शहर प्रवास पर आए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने जिला विप्र फाउंडेशन की बैठक में शामिल होने के बाद राजापारा स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दशन किए। संयोजक दिनेश षड़ंगी ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर में आज ही नेत्रोत्सव मनाया गया। देव स्नान पूर्णिमा के बाद बीमार हुए महाप्रभु आज नए रूप में भक्तों के समक्ष आए और दर्शन दिए। सोमवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर महाप्रभु मौसी के घर जाने रथारूढ़ होंगे।

Related Posts

Leave a Comment