सारंगढ़ न्यायालय के क्षेत्राधिकार में इजाफा

by Kakajee News

सारंगढ़ । स्थानीय तहसील में अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जाँगड़े , छत्तीसगढ़़ विधि विभाग और माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष सारंगढ़ न्यायालय के क्षेत्राधिकार में इजाफा करने की मांग रखी थी । अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि – यह हमारी बुनियादी मांग थी , जिसे छत्तीसगढ़ शासन विधि विभाग , उच्च न्यायालय , जिला न्यायालय द्वारा पूरी की गई है । विदित हो कि – विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जाँगड़े और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र के जनताओं को सुलभ सस्ता एवं शीध्र न्याय दिलाने हेतु की गई प्रयास रंग लाया ।

विदित हो कि – पुरे छत्तीसगढ़ में एकलौता तहसील है सारंगढ़ जहां विद्युत अधिनियम 2003 के तहत मामलों का विचारण होगा जिसके तहत सारंगढ़ तहसील के बरमकेला, सरिया , डोंगरीपाली, कोसीर , केडार सभी क्षेत्र में विद्युत अधिनियम के तहत उपजे आपराधिक मामलों का सुनवाई सारंगढ़ विशेष अपर एवं सत्र न्यायालय में होगी । अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने छग शासन विधि विभाग एवं न्याय विभाग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए , क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े को धन्यवाद प्रेषित किया है ।

ज्ञातव्य हो कि – पास्को एक्ट के साथ यदि (अनूसुचित जातिय , जनजाति निवारण अधिनियम) एससी एसटी एक्ट का अपराध होगा तो उसकी भी सुनवाई का क्षेत्राधिकार अपर सत्र न्यायाधीश को सुनवाई का अधिकार दिया गया है। इस क्षेत्र में पास्को एक्ट और एससी , एसटी के मामले काफी ज्यादा होते हैं । पूर्व में इस मामले की सुनवाई जिला न्यायधीश रायगढ़ न्यायालय में होती थी । अब पास्को एक्ट , एससी , एसटी मामलों की सुनवाई सारंगढ़ के अपर सत्र न्यायाधीश के द्वारा किया जायेगा । जिससे लोगों को सस्ता , सुलभ एवं शीघ्र न्याय प्राप्त होंगे । अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी ने छत्तीसगढ़ शासन , माननीय उच्च न्यायालय और विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जाँगड़े को इस महती कार्य के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए हार्दिक बधाई ज्ञापित किए हैं ।

Related Posts