घायल गाय का इलाज – सतीश

by Kakajee News

सारंगढ़ । सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोका छेका का कार्यक्रम बिल्कुल ही अर्थहीन साबित हो रही है । आए दिन गौ माताओं की दुर्घटना में मौत हो रही है एवं कई गौ माता घायल हो रही हैं । छग में ऐसी मान्यता है कि – इस परंपरा के तहत एक ओर जहां किसानों के फसल को नुकसान होने से बचाया जाता है । वहीं मवेशी भी सुरक्षित रहते हैं ,और दुर्घटना की आशंका भी कम हो जाती है । रायपुर रोड सारंगढ़ में तीव्र गति से जाती हुई अज्ञात वाहन ने 3 गौ माताओं को रौद डाला जिसमें से 1 गौ माता की मौत हो गई एवं दूसरी घायल हो गई इसका इलाज कराकर उन्हें उचित स्थान पर रखा गया है। एक घायल गाय को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । उस गाय का अंतिम संस्कार किया गया ताकि – किसी कसाई के हाथ में ना पहुंच जाए । सरकार से मेरा अनुरोध है कि – जल्द से जल्द इन गायों के बारे में सोचें और इन्हें उचित स्थान प्रदान करें , ताकि आगे आने वाले दिनों में हमारी गौ माताओं का इस प्रकार से मौत एवं दुर्घटना ना हो । छग में भारी भरकम बजट खर्चा कर ग्राम पंचायतो में गोठान का निर्माण कराया जा रहा हैं ! सरकार द्वारा रोका छेका अभियान भी चलाया गया, लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है । आज भी मवेशी सड़कों पर बैठे रहते हैं जो आए दिन दुर्घनाओं का कारण बन रहे हैं ।

Related Posts

Leave a Comment