भारी बारिश के बाद उफनाई नदी में फंसे चार लोग और फिर…देखें VIDEO

by Kakajee News

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश के पीलीनदी पुल थाना श्यामपुर में एनएचएआई का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। शनिवार शाम को निर्माण कार्य पूरा करने के बाद चार मजदूर रात को ही नदी के बीच में टापू पर सो गए थे। लेकिन, रात में अचानक बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ने से मजदूर टापू पर ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी,जिसके बाद तुरंत ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया गया परन्तु समय का अभाव होने और लगातार जल स्तर बढ़ने के कारण एनएचएआई की क्रेन बुलाकर सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जाहिर की है। बारिश के वेग से कहीं कहीं लिंक या राजमार्ग भी अवरुद्ध हो सकते हैं। नदियों का प्रवाह बढ़ने व निचले इलाकों में जलभराव को भी चेताया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 को राज्य में अत्यंत भारी, भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र बौछार की आशंका जताई गई है। लोगों से छोटी, नदी, नालों व नदियों से पर्याप्त दूरी रखने, यात्रा के समय सावधानी बरतने को कहा गया है। रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

19 को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी जिलों में कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। 20 व 21 को उत्तरकाशी, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इसके बाद के दिनों में भी मौसम में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। यानि बारिश का क्रम जारी रह सकता है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के बाद नेशनल हाईवे सहित सड़कें मलबा आने से बंद हो गई्ं हैं। सड़क बंद होने से यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। नोडल एजेंसी बंद पड़े मार्गों को खोलने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन खराब मौसम रास्ता खोलने में रुकावट पैदा कर रहा है।

मजदूरों की पहचान सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश और शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश हुई है। घटना के बाद मजदूरों और स्थानीय लोगों का सख्त हिदायत दी गई है कि बरसाती मौसत में वह किसी भी हालत में नदी में न जाएं। पुलिस-प्रशासन की ओर से नदी से दूरी बनाने के लिए नदी किनारे रह रहे लोगों को जागरूक किया गया।

Related Posts