डोंगरीपाली पुलिस ने जब्त किया 10 किलो गांजा,दो तस्कर गिरफ्तार, ओडिसा से बिलासपुर जा रहा था गांजा

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ जिले की डोंगरीपाली थाने की पुलिस टीम ने आज दोपहर मोटर सायकल से गांजा तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से 10 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है। साथ ही साथ तस्करों की मोटर सायकल भी जब्त कर ली गई है। पकड़े गए दोनों गांजा तस्कर ओडिसा के सोहेला से होते हुए बिलासपुर जा रहे थे। पुलिस ने नाकेबंदी करके इन दोनों को पकड़ा है।


मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर ओडिसा के कालाहांडी जिले से दो लड़के गांजा लेकर बाइक पर सोहेला-बरमकेला मार्ग से बिलासपुर जाने के लिये निकले होने की सूचना पर एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के दिशा निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक राम कुमार मानिकपुरी के हमराह आरक्षक विनय तिवारी, सुशील यादव, किशोर एक्का, कृष्णा डनसेना नाकेबंदी के लिये सोहेला-बरमकेला मार्ग डोंगरीपाली गैस गोदाम के पास नाकेबंदी किया गया था।

दोपहर करीब 2 बजे पुलिस टीम द्वारा वाहन एक बजाज पल्सर 220 मोटर सायकल क्रमांक-सीजी 07 बीव्ही -3126 को रोका गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम पिबना हरिजन पिता रापोंगा हरिजन उम्र 30 वर्ष साकिन बिरीपोडी पोस्ट मनीकेरा थाना रामपुर जिला कालाहाण्डी ओडिसा व पीछे शीट मै बैठा व्यक्ति अपना नाम निलु मांझी पिता गजाचन्द्र मांझी उम्र 27 वर्ष साकिन बिरीपोडी पोस्ट मनीकेरा थाना रामपुर जिला कालाहाण्डी ओडिसा का रहने वाला बताया, जिन्हे नाकेबंदी के संबंध में जानकारी देकर उनकी विधिवत तलाशी ली गई। जिनके पास से पुलिस को पैकेट में बंधा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 10 किलो, कीमती 50,000 का मिला, पूछताछ में आरोपीगण कालाहांडी से बिलासपुर सप्लाई करने लेकर जाना बताया।

डोंगरीपाली पुलिस आरोपियों से 10 किलो गांजा व पल्सर बाइक की जप्ती कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । इसके पूर्व 14 जुलाई को सोहेला बरमकेला मार्ग में ही डोंगरीपाली पुलिस द्वारा दो गांजा तस्करों से 15 किलो गांजा बरामद कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया था।

Related Posts