सरिया में लगा वृहद रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों को सरलता से उपलब्ध होगा ब्लड , गौतम अग्रवाल व उनकी टीम भी हुई शामिल

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ जिले की सरिया में रक्तवीरों ने आज रक्तदान शिविर लगाकर सैकड़ो की संख्या में हिस्सा लेते हुए ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने की बडी पहल शुरू की। इस रक्तदान शिविर में रायगढ़ से अपनी टीम के साथ सरिया गए पूर्व विधायक स्व. रोशनलाल के पुत्र गौतम अग्रवाल व उनकी टीम ने भी हिस्सा लिया। गौतम अग्रवाल ने इस रक्तदान शिविर पर खुशी जताते हुए सभी रक्तवीरों को बधाई देते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की और कहा कि सरिया के अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मैं सम्मिलित हुआ। यहां आकर मुझे गर्व की अनुभूति हुई और आयोजन समिति के साथ ही साथ रक्तदान करने वाले सभी साथियों का मैं बहुत आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने समाज कल्याण के लिए इस कार्यक्रम को रखा जिससे समाज में हमारे जरूरतमंद लोगों को सहज ही रक्त उपलब्ध हो पाए।
आज के इस कार्यक्रम में गुरविंदर सिंह घई, अफरोज डायमंड, विकास केडिया, गोविंद अग्रवाल, शरद यादव, स्वप्निल स्वर्णकार, अरुण सराफ, नेमचंद अग्रवाल, डॉ मनोज चौधरी, कमलेश अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रशांत सिंह, शशिभूषण चौहान, अंकित मिश्रा, ओंकार तिवारी, मनोज मेहर, अमन शर्मा, अरुण सराफ, रिंकल अग्रवाल, अजय सराफ, राजू प्रधान, चतुर सिदार, उमेश अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, यमन दास, तुषार अग्रवाल, यमन पंडित, आस्तिक प्रधान, कुशल प्रधान, नवल प्रधान, समीर गुरु, शुभम सराफ, अभय प्रधान, श्रीमती गीता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, उदय गुरुजी आदि रक्तवीर परिवार के साथियों के साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, एवं रक्तदान करने वाले रक्तवीरो की गरिमामई उपस्थिति रही।

Related Posts

Leave a Comment