दर्दनाक वारदात मां-बेटी की लाश मिली , पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

by Kakajee News

बालोद। धनतेरस के दिन शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बालोद थाना क्षेत्र के शिकारी पारा इलाके में एक ही कमरे से मां और 10 वर्षीय बेटी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, महिला निकिता पडौती का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला, जबकि उसी कमरे में उसकी 10 साल की बेटी की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जताई है कि महिला ने पहले बेटी का गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि निकिता के पति पुलिस विभाग में कार्यरत थे, जिनकी दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के बाद से महिला मानसिक तनाव में रहती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Posts

Leave a Comment