रायगढ़. रायगढ़ जिले में भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की पहल पर जिले के एक दर्जन से भी अधिक नामचीन डाक्टर भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़ गए हैं और इस प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. पवन अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। जिले में पहली बार अलग-अलग डिग्री के नामचीन डाक्टर चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़ने के बाद जल्द ही जिले के दुरस्थ ग्रामीण अंचलों में चिकिस्कों की टीम पहंुचकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य प्रशिक्षण करके सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करेगी। इतना ही नही चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े जिले के ये डाक्टर समय-समय पर आपसी परामर्श करके जनता से सीधे जुड़कर उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को भी हल करने का प्रयास करेगी। जिले के संयोजक डॉ पवन अग्रवाल की यह टीम जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के विशेष प्रयास से बनी है। जिसके चलते पहली बार भाजपा में बड़ी मात्रा में डाक्टरों की टीम जुड़कर गरीब जनता के बीच पहुंचेगी।
जिला भाजपा प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी जिला के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की सहमती से महामंत्री द्वय अरुण धर दीवान ,सतीश बेहरा की स्वीकृति उपरांत चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ पवन अग्रवाल को संयोजक बनाने के बाद उन्होंने अपने प्रकोष्ठ की घोषणा भी की है। जिसमे डॉ सुनील गुप्ता सहसंयोजक, डॉ राकेश जिज्ञासी सहसंयोजक, डॉ ताराचन्द पटेल सहसंयोजक, डॉ मुकुंद अग्रवाल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। कार्यकारणी सदस्यों में डॉ पीयूष अग्रवाल,डॉ अनंत सिंह,डॉ स्नेहा चेतवानी, डॉ सौरभ अग्रवाल,डॉ मेनका पटेल,डॉ सतीश,डॉ विकास(खरसिया),डॉ विवेक उपाध्याय,डॉ अशोक गुप्ता,डॉ पवन सोनी,डॉ मनसाय साहू की घोषणा हुई है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में डॉ अमित अग्रवाल,डॉ मनीष केशरवानी(सारंगढ़), डॉ संजय पटेल, डॉ राहुल अग्रवाल,डॉ भूपेंद्र पटेल, अनीस तिर्की, डॉ जगदीश सामल,डॉ अमन जौहरी, डॉ अंशुमन राजनाला की घोषणा की गई है। महामंत्री अरुण धर दीवान एवं सतीश बेहरा ने सभी नवीन दायित्व धारियों को बधाई प्रेषित की है।
और भी डाक्टर जुडेंगे प्रकोष्ठ से
भाजपा के जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. पवन अग्रवाल ने बताया कि इस टीम में अभी 17 से अधिक डाक्टर जो विभिन्न चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे हैं वे जुडे हैं और आगे भी जिले के कई नामी चिकित्सक इस प्रकोष्ठ से जुड़ने के लिए संपर्क में हैं। डॉ पवन अग्रवाल का कहना है कि राजनीति के क्षेत्र से जुड़कर उनका काम गरीब जनता के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और प्रकोष्ठ के गठन के बाद हर माह किसी भी ग्रामीण अंचल में जाकर उनकी टीम गरीब ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करके उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए सजग करेगी और इसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने अपनी सहमति दे दी है।