बरसात में गायब हुई सड़कें रोज हो रही दुर्घटनाएं, जनता परेशान, जनप्रतिनिधि गायब

by Kakajee News

रायगढ़. कहने को तो इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बारिश कम हुई है। लेकिन इस बारिश ने घटिया सड़क निर्माण कार्य की पोल खोलने के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को सामने ला दिया है। इतना ही नही जनता के वोटों से कुर्सी में बैठने वाले स्थानीय विधायक व सरकार के अन्य पदाधिकारी ऐसे गंभीर मामलों में तो न तो आगे आ रहे हैं और न ही परेशान लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे में परेशान जनता तालाब बनी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं और यहां रोजाना छोटी या बड़ी दुर्घटनाएं आम हो चली है। स्थिति यह है कि लगता नही है कि सड़क जो कभी गाड़ियों व लोगों के लिए बनी थी वह गायब होकर तालाब में बदल गई है। अब इस मामले को लेकर गोरखा, खैरपुर, भगवानपुर के लोग अपने पार्षद के नेतृत्व में सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं।


काकाजी संवाददाता ने हाल ही में बरसात के चलते शहर के अंदर की सड़कों का हाल आपके सामने लाया था। इस खबर को रायगढ़ शहर सहित प्रदेश के गांव से लेकर शहर के लोगों ने पढ़ने के बाद काफी सराहा भी कि कैसे एक जागरूकता पत्रकारिता के माध्यम से संवेदनशील मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए तालाब बनी सड़कों को सब के बीच खबर के माध्यम से लाया था, अब इस खबर का असर ऐसा हुआ है कि जनप्रतिनिधि तो अभी भी आराम से सो रहे हैं लेकिन ग्रामीण जनता जाग गई है। इसलिए काकाजी डॉट काम पर ग्रामीण इलाकों से जुड़े पार्षद तथा पंचायत के लोग सीधे अपने इलाके की सड़कों का वीडियो, फोटो भेजकर बता रहे हैं कि उनके इलाके की भी सड़कें तालाब बन गई है और यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस मामले ाके लेकर क्षेत्र के पार्षद एक ज्ञापन के माध्यम से सोते हुए सरकार के जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए कलेक्टर से मिल चुके हैं लेकिन लगता नही कि इस मामले को लेकर कोई कदम अधिकारी उठाएंगे।

Related Posts