खरसिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने की संदिग्धों की धरपकड़ तेज, दो व्यक्तियों पर अवैध शराब व एक पर की गई आर्म्स एक्ट की कार्रवाई, मारपीट मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

by Kakajee News

रायगढ़। खरसिया चौकी प्रभारी एस.आर. साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा आदतन आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। कल पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दो कार्रवाई की गई है जिसमें आदतन आरोपी शाहबाज खान पिता मुस्ताक खान उम्र 25 वर्ष निवासी हनुमान चौक पुरानी बस्ती खरसिया तथा आरोपी प्रशांत शर्मा उर्फ डेडेन महाराज पिता लकेश्वर शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया से 10-10 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है । आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है । इसी क्रम में कलशाम मुखबीर सूचना पर चौकी स्टाफ द्वारा स्टेशन चौक के पास खुली तलवार लेकर घूम रहे दीपक मेघानी पिता ओमप्रकाश मेघानी 21 वर्ष निवासी हनुमान चौक पुरानी बस्ती खरसिया को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है । उपरोक्त आरोपीगण अभ्यस्त आरोपी है, इनके विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले थाना खरसिया में दर्ज किये गये हैं ।
खरसिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट, गुंडागर्दी की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किया जा रहा है । चौकी प्रभारी द्वारा स्टाफ को अपराध निकाल के लिये फरार आरोपियों की पतासाजी/गिरफ्तारी करने निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में धारा 452,323,427,506,34 के फरार चार आरोपीगण धर्म सिंह राठौर पिता स्वर्गीय दुर्जन सिंह राठौर उम्र 55 वर्ष, दीपक राठौर पिता धर्म सिंह राठौर उम्र 39 वर्ष, रवि शंकर उर्फ ज्योति राठौर पिता धर्म सिंह राठौर उम्र 25 वर्ष, हीरालाल राठौर पिता धर्म सिंह राठौर उम्र 23 वर्ष सभी निवासी पुरानी बस्ती तुर्रीभांठा को कल सुबह मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपीगण 09 अक्टूबर के रात्रि उसके पडोसी अशोक वैष्णव (उम्र 36 वर्ष) निवासी तुरीभाटा पुरानी बस्ती खरसिया से मामूली बात को लेकर उसके घर घुसकर मारपीट कर घर के टीवी, अलमारी, बर्तन आदि को तोडफ़ोड़ किए थे । घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे ।

Related Posts