Gwalior Crime News: ग्वालियर, ओडिशा की ओर से गांजा ला रहे दो यात्रियों को आरपीएफ ने समता एक्सप्रेस से पकड़ लिया। इनके कब्जे से सवा लाख कीमत का 12.666 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या ने बताया कि सूचना मिली थी कि समता एक्सप्रेस से गांजा दिल्ली की ओर जा रहा है। सूचना पर समता एक्सप्रेस को अटेंड करने के लिए उप निरीक्षक अंकित कुमार, आरक्षक राकेश मीणा, राजकुमार तोमर, शकील खान व शिवनंदन शर्मा पहुंचे।
समता एक्सप्रेस सोमवार की दोपहर एक बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी। दल कोच नंबर डी-3 में जा पहुंचा और यात्रियों के सामान की तलाशी लेना शुरू कर दी। आरपीएफ को तलाशी लेते देख दो यात्री घबराते हुए भागने का प्रयास करने लगे, तब आरपीएफ ने दोनों को पकड़कर उनके सामान की तलाशी ली। जिसमें 12.666 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों यात्रियों ने अपना नाम मुड़िया जयपुर के बजरंग शर्मा और गायत्री नगर हरमाड़ा जयपुर निवासी पंजू राम सैनी बताया। दोनों यात्रियों को लेकर थाने पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। यह लोग ओडिशा से गांजा खरीदकर दिल्ली में सप्लाई देने जाते हैं, क्योंकि दिल्ली में गांजे का अच्छा भाव मिल जाता है। दोनों यात्रियों को मुरार स्थित नारकोटिक्स ब्यूरो के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
तीन हजार का इनामी पकड़ाः वाहन चोरी के मामले में फरार तीन हजार के इनामी बृजेश कुशवाह निवासी निवासी उमराव को पकड़ लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपित के माध्यम से पुलिस वाहन चोरों की किसी बड़ी गैंग तक पहुंच सकती है।
