रायगढ़. जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के रायगढ़ संयंत्र ने 200 टन प्रतिदिन क्षमता के नए आॅक्सीजन संयंत्र की स्थापना की है। आॅक्सीजन कंप्रेसर की सुविधा से लैस इस संयंत्र से उत्पादन शुरू हो गया है। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने पूजा कर विधिवत संयंत्र का उद्घाटन किया।
जेएसपीएल रायगढ़ के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में वर्तमान में 1450 टन प्रतिदिन आॅक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान इस आॅक्सीजन संयंत्र से रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के साथ देश के कई राज्यों में जीवनदायिनी आॅक्सीजन भेजकर हजारों मरीजों की जान बचाने का प्रयास किया गया। आॅक्सीजन के चिकित्सकीय उपयोग के कारण जेएसपीएल समूह को अपना उत्पादन भी कम करना पड़ा, लेकिन समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल के ’देश प्रथम’ के नारे को साकार करते हुए कंपनी ने पूरी क्षमता से पूरे देश में लिक्विड मेडिकल आॅक्सीजन की आपूर्ति की। इसके साथ ही आॅक्सीजन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना भी बनाई गई।
रायगढ़ संयंत्र परिसर में ही 200 टन प्रतिदिन क्षमता के एक नए आॅक्सीजन संयंत्र की स्थापना के लिए प्रयास शुरू हुआ। आवश्यकता को देखते हुए युद्धस्तर पर काम करते हुए आॅक्सीजन संयंत्र की मशीन के आयात से लेकर इसकी स्थापना और उत्पादन प्रारंभ करने तक का काम बेहद कम समय में पूरा कर लिया गया। 200 टन प्रतिदिन की क्षमता वाले इस वीपीएसए-आॅक्सीजन संयंत्र से उत्पादन शुरू होने के साथ ही अब जेएसपीएल रायगढ़ की आॅक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़कर 1650 टन प्रतिदिन तक पहुंच गई है। साथ ही हाॅट मैटल व स्टील उत्पादन क्षमता भी 500 टन प्रतिदिन तक बढ़ गई है। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने पूजा-अर्चना कर नए संयंत्र का उद्घाटन किया। अल्प समय में संयंत्र की कमीशनिंग पर आॅक्सीजन संयंत्र के विभाग प्रमुख मनीष चैहान एवं पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी को भविष्य में मेहनत व लगन के साथ निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।