गर्भ में पल रहे बच्चे को बचाने के लिए 8 साल की मासूम की दे दी बली, बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

by Kakajee News

मुंगेर जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा में आठ वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में मुंगेर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी जग्गनाथ जलारेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि जादू-टोना के चक्कर में बच्ची की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि पढहम निवासी दिलीप चौधरी की पत्नी का गर्भ नहीं ठहर रहा था। इसी कारण वह खगड़िया में बाबा के शरण में गया था। बाबा के कहने पर उसने तनवीर आलम और दशरथ कुमार के सहयोग से बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद बाबा के पास चला गया। जहां बाबा ने बच्ची की हत्या के बाद ताबीज बना कर दी है।

बाबा ने दिलीप चौधरी को एक ताबीज बना कर दी। दिलीप चौधरी की पत्नी गर्भवती है और उसका फिर से गर्भपात ना हो, इसी कारण बाबा ने ताबीज दी। पुलिस ने ताबीज सहित घटनास्थल के समीप से कुछ सामान बरामद किया है। इसके साथ ही इस मामले में तीनों आरोपियों के अलावा परवेज आलम को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment