रिटायर्ड टीचर के घर चोरी हुये जेवरातों की पूरी बरामदगी में खरसिया पुलिस मिली बड़ी सफलता, अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये बनाई गई थी चार पुलिस टीमें

by Kakajee News

खरसिया टीआई के नेतृत्व वाली टीम वारदात के मास्टर मांइड को पठानकोट (पंजाब) में की गिरफ्तार
मुख्य आरोपी के दो साथियों को पुलिस टीमें सक्ती में किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त पल्सर बाइक समेत 5 लाख रूपये की सम्पति बरामद.


रायगढ़ एसपी अभिषेक मीना के कुशल मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस को ग्राम खोरसीपाली में रिटायर्ड टीचर के घर हुई चोरी के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 100 % चोरी के माल बरामदगी करने में सफलता हासिल हुई है । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रायगढ़ द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी खरसिया, थाना प्रभारी खरसिया, सायबर सेल स्टाफ के साथ शीघ्र माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये चार टीमें गठित कर उन्हें अलग-अलग टास्क दिया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों से मिल रहे दिशा निर्देशन पर खरसिया पुलिस लगातार संदिग्धों की धरपकड़ में लगी रही जिससे इस दरम्यान 18 संदिग्ध पकड़े गये जिससे नये, पुराने 11 चोरी/नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ, साथ ही लाखों की मशरूका की बरामदगी हुई ।

      इन मामलों के निकाल के साथ ही खरसिया पुलिस ग्राम खोरसीपाली में हुई चोरी के अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में लगाये मुखबिरों से निरंतर सम्पर्क में थी । वारदात के बाद संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को वारदात में पूर्व चोरी की घटनाओं में शामिल अमृत लाल पटेल निवासी सरवानी, सक्ती के विषय में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे,  इसका आभास संदेही अमृत पटेल को भी हो चुका था जो वारदात के बाद से अपने घर से फरार था, तब पुलिस का संदेह और पुख्ता हुआ । अमृत पटेल पूर्व में चोरी के 4 मामलों में जेल गया था ।
        मामले के हर दिन की विवेचना, अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जानकारी ले रहे एसपी अभिषेक मीना द्वारा संदेही अमृत पटेल की शीघ्र  गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी खरसिया को अपनी टीम लेकर संदेही के लोकेशन पंजाब प्रांत के पठानकोट रवाना होने का निर्देश दिये । थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू के नेतृत्व में एक टीम पठानकोट रवाना हुई । खरसिया पुलिस पठानकोट के स्थानीय पुलिस को लेकर संदेही की पतासाजी की गई, पठानकोट बार्डर के पास घेराबंदी कर संदेही अमृत पटेल को  पकड़ा गया, जिसे सुरक्षापूर्वक पुलिस टीम खरसिया लाई । संदेही अमृत पटेल से पूछताछ में उसने दिनांक 19-20/07/2021 के दरम्यानी रात्रि ग्राम खोरसीपाली में अपने दो साथी योगेश पटेल निवासी सकरैलीकला सक्ती, श्यामलाल चौहान उर्फ मिथुन निवासी बगुबडूवा सक्ती के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है । आरोपी से मिली जानकारी पर तत्काल पुलिस टीम सक्ती रवाना होकर अन्य दो आरोपियों को उसके सकुनत से हिरासत में लेकर थाने लाई । दोनों आरोपियों द्वारा अमृत पटेल के साथ वारदात में शामिल होना स्वीकार किये हैं। 
     मुख्य आरोपी अमृत पटेल बताया कि खोरसीपाली ईटभट्ठा में काम करने वाले मजदूर उपलब्ध कराया था, इसका वहां लगातार आना-जाना था, इस दरम्यान उसने रिटायर्ड टीचर नीलकंठ पटेल के घर चोरी का प्लान बनाकर इसमें ईट भट्टा में काम करने वाले दो मजदूर योगेश पटेल और श्यामलाल चौहान को चोरी में शामिल किया । तीनों पल्सर बाइक से चोरी को अंजाम देने आये थे और चोरी के बाद अमृत पटेल बटवारे में योगेश पटेल को दो जोड़ पायल नकदी रकम और एक लेडिस पर्स तथा श्यामलाल चौहान को एक जोड़ पायल नकदी रकम दिया और शेष सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट, एक लेडिस पर्स को अपने पास रखा था जिसे अपने बकरी कोठा के नीचे जमीन पर गाड़ दिया था । पुलिस टीम तीनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी गये जेवरात,  नकदी की बरामदगी एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त एक गैंती की जप्ती की गई है । घटना के संबंध में थाना खरसिया में दर्ज अप.क्र. 441/2021 धारा 457,380 IPC + 34 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । 

आरोपियों से जप्त चोरी गई सम्पूर्ण मशरूका की जप्ती –
(1) अमृत लाल पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 32 साल निवासी सरवानी थाना सक्ती जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) से (i) एक मोटर सायकल पल्सर CG13-AH-6660 कीमती ₹80,000 (ii) सोने का मंगलसूत्र+कान का टॉप 50 ग्रा. ₹2.30 लाख रूपये (iii) सोने का मंगलसूत्र+लॉकेट+10 नग दाना 15 ग्रा. ₹69,000 (iv) सोने का बिस्किट 10 ग्रा. ₹48,000 (v) सोने का अंगूठी 5 ग्रा. ₹23,000 (vi) सोने का सुई-धागा कान में पहनने वाला 5 ग्रा. ₹23,000 (vii) एक लेडिस पर्स

(2) योगेश पटेल पिता पंचुराम पटेल उम्र 26 साल निवासी सकरैलीकला थाना सक्ती जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) से (i) दो जोड़ी पायल (ii) एक लेडिस पर्स (iii) दो जोड़ चांदी का बिछिया

(3) श्यामलाल चौहान उर्फ मिथुन पिता जेठूराम चौहान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बगुबडूडा थाना सक्ती जिला जांजगीर-चाम्पा से (i) एक जोड़ी पायल (ii) एक जोड़ चांदी का बिछिया

       चोरी की वारदात के खुलासे में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, आरक्षक विशोप सिंह,  प्रदीप तिवारी, राजेश राठौर, मुकेश यादव, किशोर राठौर की अहम भूमिका रही है ।

Related Posts