यूपी के प्रतापगढ़ जिले से सांसद संगमलाल गुप्ता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर उनको व उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रंगदारी की एक कॉल यूपी व दूसरी दिल्ली में उनके मोबाइल पर आई थी।
सांसद की शिकायत पर नई दिल्ली जिले की नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला सांसद से जुड़ा है अत: मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दी गई है। बृहस्पतिवार तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सांसद की ओर से दी शिकायत में कहा गया है कि शनिवार को जब सांसद संगमलाल गुप्ता प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से निकलकर अपने घर जाने लगे तो तभी उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
पैसे नहीं देने पर उन्हें व उसके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सांसद ने वहां पर स्थानीय थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है। सोमवार को सांसद नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर थे उन्हें सुबह साढ़े नौ बजे फिर धमकी भरा फोन आया और शाम साढ़े पांच बजे तक रकम पहुंचाने को कहा था। इसके बाद सांसद ने नई दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस को शिकायत दी।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिकायत के अनुसार कुछ साल पहले डॉन रवि पुजारी ने भी उनसे रंगदारी मांगी थी। जिस नंबर से रंगदारी मांगी जा रही है उसकी पहचान कर ली गई और उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिस फोन से धमकी भरे फोन किए जा रहे हैं वह यूपी के एक कस्बे के पते पर पंजीकृत है।
सांसद की गिनती बड़े कारोबारियों में होती हैं और उनका मुंबई में कारोबार है। स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।