रायगढ़. रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में आज सुबह आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम ने बैंक के भीतर लगी आग पर तत्काल काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना टल गई। यह आग शार्ट सर्किट से होना बताया जाता है, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।
सोमवार को जैसे ही एक्सिस बैंक खुला और केशियर सर्वर रूम पहुंचा तो धमाके के साथ सर्वर रूम में आग की लपटें उठने लगी। बैंक कर्मी घबरा कर बैंक से बाहर आ गए। तुरंत पुलिस और दमकल को उसकी सूचना दी और साथ ही साथ सिटी कोतवाली पुलिस को भी जानकारी देते हुए सहायता की गुहार लगाई।
कल स्वतंत्रता दिवस और रविवार होने कारण बैंक बंद था आज सोमवार को सभी बैंककर्मी रोज की तरह बैंक पहुंच रहे थे। उसी क्रम में केशियर ने भी अपना आमद देकर सर्वर रूम खोला तो अचानक धमाके के साथ वहां आग की लपटें उठाने लगी। बैंककर्मियों ने बताया कि वे डरकर बन खाली करने की सोचने लगे। फिर दमकल को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन बैंक का सर्वर रूम बुरी तरह प्रभावित हुआ है।