दिनदहाड़े फिल्मी स्टाईल में चाकू मारकर छात्र की हत्या, दोनों पकड़ाए, रामभांठा संजय मैदान क्षेत्र स्थित काटजू स्कूल की घटना

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के संजय मैदान रामभांठा के सरकारी स्कूल में आज दोपहर फिल्मी स्टाईल से दो नाबालिग युवकों ने अपने ही एक साथी को स्कूल परिसर में ही चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के समय कई स्कूली बच्चे मैदान तथा क्लास रूम में थे। घटना के बाद दोनों नाबालिग आरोपी फरार हो गए थे जिनमें से एक को कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के रामभांठा संजय मैदान के सरकारी स्कूल डॉ कैलाश नाथ काटजू में मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अचानक दो युवक स्कूल परिसर में घुसे और अपने हाथ में चाकू लेकर एक युवक को घसीटते हुए मैदान में लाए और एक के बाद एक कई वार उसके पेट कर किया। घायल नाबालिग छात्र अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए स्कूल के क्लास रूम में घुसा लेकिन दोनों आरोपी वहां भी पहुंच गए और फिर से उसके उपर चाकूओं से वार करने लगे। इस वारदात को स्कूल के टीचरों के साथ साथ वहां मौजूद स्कूली छात्रों ने देखा लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। इस मामले में मृतक के चाचा मनोज टंडन ने बताया कि उसके भतीजे को जिन्होंने मारा वे उनको जानते हैं और यह घटना स्कूल के भीतर ही हुई है उस वक्त पढ़ाई के साथ साथ कुछ बच्चे खेलने कूदने के लिए मैदान में आए हुए थे।


फिल्मी स्टाईल में नाबालिगों द्वारा चाकूओं से स्कूली छात्र की दिनदहाड़े हत्या के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि यह घटना रामभांठा मैदान के पास स्थित सरकारी स्कूल के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ घटी है और घटना के समय लंच ब्रेक था। दो छात्रों के द्वारा चाकूओं से हमला करके घायल किया गया था और बाद में लहूलुहान छात्र को जब इलाज के लिए भर्ती किया गया तब उसकी मौत हो गई। यह मामला कोतवाली थाने का है और घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं उनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह पाया है कि कुछ स्कूल छात्रों ने इस घटना को देखा और उनके निशानदेही पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मृतक तथा आरोपियों के बीच किसी बात पर विवाद था जिसकी तहकीकात की जा रही है।


बहरहाल दो नाबालिगों द्वारा अपने ही एक साथी की सरेआम चाकूओं से गोदकर हत्या के इस मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल को लेकर जांच में लगी है चूंकि मृतक किसी लड़की से बात करता था जिसको लेकर दोनों आरोपी नाराज थे। बहरहाल देखना यह है कि दूसरे आरोपी के पकड़े जाने के बाद और क्या सच्चाई सामने आती है।



देर शाम दूसरे आरोपी की भी हुई गिरफ्तारी
इस संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के भीतर स्कूल परिसर में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी और हत्या के मामले में दोनों नाबालिग आरोपी छात्रों की पतासाजी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था तथा दूसरे फरार नाबालिग आरोपी की पतासाजी के लिए नाकेबंदी करने के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी। इसी पतासाजी के दौरान देर शाम पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी धर दबोचा है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में एक तरफ जहां मृतक भी नाबालिग है वहीं मामले से जुड़े दोनों आरोपी भी उनके हम उम्र तथा स्कूली छात्र ही बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपियों के नाबालिग होनें के कारण पुलिस ने उनका नाम गोपनीय रखा है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। आरोपियों ने अपने सफाई में पुलिस को बताया कि किसी लड़की को मृतक के द्वारा थप्पड़ मारने को लेकर मुख्य आरोपी क्षुब्ध हुआ और उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया है। बहरहाल रामभांठा क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने और इस मामले ने नाबालिग छात्रांे के सामने आने के बाद युवा वर्ग की सोंच को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।


पहले भी इसी क्षेत्र में हो चुकी है चाकूबाजी
शहर के रामभांठा क्षेत्र में पहले भी जनवरी माह में इसी तरह की चाकूबाजी की घटना हो चुकी है। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा अपने काम से घर लौट रहे रामभांठा निवासी अनिश यादव का रास्ता रोककर गाली गलौज कर चाकू से उस पर हमला कर दिया गया है, इस घटना में उस युवक की बाल-बाल जान बच सकी अन्यथा पहले भी यहां कोई बड़ी घटना घट सकती है।


नशा है प्रमुख कारण
जिले के मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा चंद रूपयों के लालच में प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन व टेबलेट युवाओं को बेचकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस नशे के आगोश में डूबकर युवा बड़े से बड़े अपराध करने से नही डरते। यही वजह है कि रायगढ़ जिले में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। शहर के हरेक गली मोहल्लों के सुनसान इलाकों में नाबालिग से लेकर युवा गांजा, शराब व नशीले इंजेक्शन का सेवन करते देखे जा सकते हैं।

Related Posts