किरायेदार को घरेलू नौकरानी बनाया, कराने लगे वेश्यावृति, लड़की ने चाचा-भतीजा के खिलाफ दर्ज कराया बयान

by Kakajee News

गोरखपुर के तिवारीपुर में अपने मां-बाप के पास किराये पर रहने वाली युवती को घरेलू नौकरानी के रूप में रखने के साथ ही मकान मालिक और उसका भतीजा उससे वेश्यावृत्ति भी कराते थे। मेडिकल रिपोर्ट और कलम बंद बयान के बाद पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम की धारा भी बढ़ा दी है। वहीं आरोपित मकान मालिक के भतीजे पर से सामूहिक दुष्कर्म की धारा हटाकर उसे वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरी तरफ उसका चाचा अभी फरार है।

तिवारीपुर इलाके में किराए के मकान में रहने वाली युवती ने अपने मकान मालिक कल्लू और उसके भतीजे करन पर दुष्कर्म करने और वेश्यावृत्ति कराने की शिकायत की थी। पुलिस को उसने बताया कि विरोध करने पर आरोपित डंडा और बेल्ट से उसे पीटते थे। तिवारीपुर थाने पर उसने प्रार्थना पत्र दिया तो किराएदारी का विवाद बताकर थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर स्थित मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर तिवारीपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर युवती का मेडिकल कराया। मंगलवार को कोर्ट में उसका कलम बंद बयान दर्ज किया गया। बुधवार को विवेचक ने बयान का अवलोकन किया।

प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर आरपी सिंह ने बताया कि पीडि़त के मेडिकल रिपोर्ट व कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर मुकदमे में देह व्यापार अधिनियम की धारा बढ़ाई गई है। उधर, पुलिस ने आरोपित करन को जाफरा स्थित उसके घर से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने करन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा हटा दी है। देह व्यापार अधिनियम व अन्य धारा में उसे गुरुवार की दोपहर बाद में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपित कल्लू की तलाश जारी है।

Related Posts

Leave a Comment