महाविद्यालय का नामकरण केशव साहा के नाम पर हो :- विलिस गुप्ता, बरमकेला क्षेत्र में शिक्षा का आलोक जगाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशव साहा का योगदान अदभुत व अविस्मरणीय

by Kakajee News

रायगढ :-शासकीय महाविद्यालय बरमकेला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशव चंद्र साहा के नाम पर किये जाने की माँग करते हुए कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने सौपे ज्ञापन की जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशव चंद्र गुलाम भारत मे आजादी के लिए गाँधी जी के साथ कदम मिलाकर चलने वाले सहयोगी रहे l

गांधी वादी आंदोलनों में बढ़चढ़ नेतृत्व करने वाले साहा ने 1942 की आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई और गाँधी वादी संदेशों के प्रसार प्रसार में अग्रणीय रहे l बरमकेला पोस्ट आफिस में आग लगाये जाने की वजह से वे जेल भी गए l छग रायगढ ज़िले के नवापारा में जन्मे केशव चंद्र ने गांव प्रमुख रहते हुए 30 मंदिरों का निर्माण किया l वे गांव के बड़े मालगुजार थे l जल संचयन को प्रोत्साहित करने हेतु सात तालाब खोदवाये l बड़े नवापारा को आदर्श ग्राम भी घोषित किया गया l

गाँव के उनकी प्रतिमा आज भी उनके स्तुत्य कार्यो का स्मरण कराती है l इस माटी में जन्मे साहा के सम्मान हेतु छग सरकार द्वारा केशव कुंज जलाशय परियोजना शुरू किए जाने की जानकारी भी विलिस गुप्ता द्वारा दी गई l महान शिक्षा विद साहा ने 1948 में सरकारी मदद के बिना ही ग्रामीण क्षेत्र में स्वय के खर्चे से न केवल स्कूल का निर्माण किया अपितु शिक्षको का वेतन देते हुए सन 1951 में छात्रा वास भी प्रारंभ किया l आजादी के आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले केशव चंद्र इस बात को भली भाँति जानते रहे कि गुलामी के अंधकार को मिटाने के बाद भी बहुत से कार्य किये जाने शेष है l

स्वय के खर्चे से निर्मित स्कूल का नामकरण अमर बापू हायर सेकेंडरी स्कूल के नाम पर किया गया l इन स्कूलों के जरिए राजनीति सामाजिक व विभिन्न क्षेत्रों की शख्शियत ने शिक्षा हासिल करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया l इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र इंजीनियर, डाक्टर, लेक्चरर, प्रोफेसर भी बने l जिनमे पूर्व मुख्य सचिव म.प्र. शासन के पद पर शरद चन्द्र बेहार छग के पूर्व मंत्री व विधायक डा.शक्राजीत नायक शामिल है l सारंगढ विधान सभा से दो बार चुनाव भी लड़ा l इस स्कूल के प्रथम प्राचार्य समाज सेवी स्व.किशोरी मोहन त्रिपाठी जी रहे l कोलता समाज भी केशव चन्द्र साहा के योगदानों से सदैव प्रेरित रहा है l

आजादी के आंदोलन में योगदान देने शिक्षा के क्षेत्र मे उनके योगदान को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र की जनभावना का सम्मान करने हेतु यह आवश्यक है कि शासकीय महाविद्यालय बरमकेला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशव चंद्र साहा के नाम पर किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके योगदान का स्मरण करते हुए प्रेरित हो सके l जन भावना से जुड़े इस विषय को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौपने के दौरान रत्थु गुप्ता त्रिनाथ गुप्ता जगन्नाथ प्रधान सुमीत शर्मा नरेंद्र ठेठवार प्रकाश प्रधान रजत गुप्ता दीपेन्द्र प्रधान डोल नारायण गुप्ता विद्यानंद प्रधान श्रवण प्रधान अमित साहा मौजूद रहे l

Related Posts

Leave a Comment