रायगढ़। रायगढ़ जिले के वन मंडल धरमजयगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम क्रोन्धा जंगल में बीती रात एक ग्रामीण जंगली हाथी के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ रेफर कर दिया है। वन विभाग की ओर से तत्काल सहायता राशि के रूप में दस हजार रुपये की आर्थिक मदद घायल व्यक्ति के परिजनों को दिया।
इस संबंध मे मिली जानकारी मुताबिक हाथी के हमले से घायल हुए युवक का नाम शेखर राठिया है,जो की खाना खाने के बाद लघुशंका करने खेत के ही पास में गया था ,इसी दरमियान उसका सामना एक जंगली हाथी से हो गया ,और फिर क्या था जंगली हाथी ने अपने पैर से युवक के सीने पर कुचलने का प्रयास किया, वही नजदीक में गांव के और भी कुछ लोग खाना खा रहे थे, उन्होंने युवक की चीख पुकार सुनकर तुरंत मौके पर दौड़ कर पहुचे,और हाथी को वहां से किसी तरह खदेड़ा। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत के मद्दे नजर उसे जिला चिकित्सालय रायगढ़ रेफर कर दिया गया है।
बता दें डॉक्टरों के मुताबिक हाथी के हमले में घायल युवक के सीने में जमकर अंदरूनी चोटें आई है। बताना लाजिमी है के यह घटना क्रोन्धा के पड़रीपानी मे घटित हुई ।वहीं बीट गार्ड आज सुबह से ही अपने कार्यस्थल पर नही देखा गया था, और जब बीट गार्ड के बारे में पता किया गया तो उसके हड़ताल में जाने की बात सामने आई ।बहरहाल हाथी द्वारा मानव पर किये गए इस हमले के बाद घायल युवक के परिजनों सहित ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
