क्रिकेट में मिल रही सफलता दर सफलता, आलोक का चयन स्किल कैंप में

by Kakajee News

रायगढ़। जिले के उभरते हुए बायें हाथ के तेज गेंदबाज आलोक कुमार का चयन स्किल कैंप के लिए राजधानी हेतु किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा सभी जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से खिलाडिय़ों के स्तर व स्किल को उच्चस्तरीय बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत आलोक कुमार का चयन स्किल कैंप के लिए किया गया है।
आलोक कुमार बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो अंडर 14 की छत्तीसगढ़ टीम से खेल चुके हैं। इस कैंप में खिलाडिय़ों के गेंदबाजी और बल्लेबाजी का स्तर सुधारने के लिए विशेष कोच के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने आलोक पाण्डेय के चयन पर प्रसन्नता जताते हुए बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई है। 

Related Posts

Leave a Comment