मध्य प्रदेश के दमोह जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें अंधविश्वास के नाम पर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गईं। यहां पर बारिश के लिए भगवान को खुश करने के लिए नाबालिग लड़कियों को पूरे गांव में नंगा घुमाया गया, इतना ही नहीं लड़कियों को घरों में भीख मांगने पर भी मजबूर किया गया।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना दमोह के एक आदिवासी गांव की है। गांव वालों की मान्यता है कि ऐसा करने से गांव में अच्छी बारिश होती है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग ने दमोह प्रशासन को नोटिस भेजा है।
सूखे की आशंका के बीच सामने आया वीडियो
वीडियो में करीब पांच साल की उम्र की छह लड़कियां नग्न अवस्था में चलते हुए दिखाई पड़ रही हैं। लड़कियों के हाथ में एक लकड़ी की छड़ी भी है, जिसमें मेंढ़क बंधा हुआ दिखाई पड़ रहा है। इन लड़कियों के साथ-साथ कुछ महिलाएं भी चल रही हैं और दैवीय गीत गाती दिख रही हैं।
हर घर से मांगा आटा-दाल
वीडियो में लड़कियां गांव के हर घर में जाती दिख रही हैं। इस दौरान वे गांव के लोगों से आटा, दाल व अन्य खाद्य सामग्री की मांग कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इस खाने को गांव के ही एक मंदिर ले जाया जाता है और इससे भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जांच में जुटी पुलिस
मामला सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जिले के एसपी डीआर तेनीवार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, अगर लड़कियों से जबरन ऐसा करवाया गया है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी एस कृष्णा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। किसी भी ग्रामीण की ओर से अभी तक इसके खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में जागरूकता की कमी के कारण यह घटना हुई है।