लाखांे रूपए का अवैध सरिया हुआ जब्त, घरघोड़ा पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

रायगढ़. घरघोड़ा पुलिस बीती रात संघन जांच के दौरान सरिया से लदे एक वाहन को जब रोककर पूछताछ की तो वाहन चालक के पास ट्रक में लोड़ 25 टन सरिया का कोई कागजात नही दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने तत्काल सरिया से लदे वाहन को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत वाहनों की सघन जांच की जा रही है, जिसमें कई थानाक्षेत्र अन्तर्गत लगातार अवैध मवेशी तस्कर पकड़े गए हैं। इसी बीच 05-06 सितंबर की रात्रि गस्त के दौरान रायगढ की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमई 9200 को घरघोड़ा पुलिस पावरग्रिड बाई पास चौक के पास पकड़ा। वाहन को चेक करने पर वाहन में करीब 25 टन सरिया लोड होना पाया गया।

मौके पर चालक उद्यौ यादव को वाहन में लोड सरिया की खरीदी बिल रसीद मांग करने पर कांटा पर्ची एवं एक कागज में लोड सरिया का विवरण पेश किया जिसे बारीकी से पूछताछ करने पर पूंजीपथरा अजय रोलिंग मिल से 25 टन सरिया कीमती 12,50,000 रूपये का लोड कर कोतबा जिला जशपुर परिवहन करना बताया एवं कोई कागजात पेश नही करने पर चोरी के सम्पत्ति होने के संदेह पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी चालक उद्यौ यादव पिता करमु यादव उम्र 28 वर्ष साकिन मधुवन थाना बागबहार जिला जशपुर छ.ग. से सरिया मय वाहन जप्त कर धारा 41(1-4) 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में सउनि चंदन सिंह नेताम, आर. 453 नरेन्द्र पैंकरा, आर. 1040 भानु चन्द्रा का मुख्य भूमिका रही है।

Related Posts